कांगड़ा/आशीष शर्मा : सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देना अधिकारी जो है जरूरी नही समझते। ऐसा ही मामला सामने आया है, जिला के विकास खंड देहरा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिहरी से जहाँ प्रागपुर के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत टिहरी के सचिव से (PIO) ग्राम पेरला से बीपीएल सामान्य श्रेणी से चयनित परिवारो की जानकारी सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी थी। परंतु 57 बीत जाने पर भी आरटीआई आवेदन कर्ता को अभी तक कोई जानकारी नही मिली है।
आवेदनकर्ता ने अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी साझा किया है। RE787851192IN उन्होंने कहा सब जानकारी ले सकते है कि रजिस्टर्ड पोस्ट जो है कब और कौन सी तारीख को टिहरी कार्यालय में डिलीवरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वो अब जो है सूचना का अधिकार के तहत अपील करने जा रहे है।
आवेदन कर्ता ने सरकार से सवाल किया है कि क्या कर्मचारियों की कानून के प्रति कोई सजगता नही है, कोई जिमेदारी नही है। ऐसे अधिकारियों पर सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।