सुंदरनगर, 25 जनवरी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट को लेकर हो रहे विरोध के बाद अब किसानों के एक बहुत बड़े तबके ने अपना समर्थन दिया है। मंडी जिला के ढाबन, सिहंन सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि यहां पर एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ क्षेत्र के युवाओं को भी रोजगार मिल सके। लोगों का कहना कि एयरपोर्ट बनाने के लिए जिन लोगों की जमीन जाएगी उन्हें जमीन का अच्छा मूल्य मिलना चाहिए।
पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष बलदेव चंद सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट को क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन है। उन्होंने कहा कि बल्ह की उपजाऊ भूमि पर खेती करने वाले लोगों को निराश न किया जाए, और किसानों को उनकी जमीनों का उचित मूल्य दिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एयरपोर्ट बनाए जाने के पूरे हक में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र में एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार लगातार एयरपोर्ट बनाने का विरोध कर रही है, लेकिन आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी कमियों को दूर कर क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने की ठानी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एयरपोर्ट बनाने का पूरा समर्थन करती है।
इस अवसर पर बलदेव सैनी, मेधराज सैनी, मस्तराम सैनी, रोशन लाल सैनी, पवन सैनी, रमेश कुमार, जगदीश सैनी, सुभाष, जर्मन, मनीष, जयचंद, लोकराज, जयराम, राज कुमार, शिव दयाल, हितेश ने भी जोरदार समर्थन किया है।