कांगड़ा / आशीष शर्मा : जिला के जसवां प्रागपुर में उद्योग मंत्री व स्थानीय विधायक विक्रम ठाकुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आये। उन्होंने अपने विधानसभा के गावं गुराला में लोगों से समस्याओं को सुना। और अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया। अन्य के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं को हल करें। इसके साथ ही हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। जिससे वे उनका भरपूर लाभ उठा सके।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा काफी कल्याणकारी योजनाएं जो है चलाई जा रही है। उन्होंने कहा जो मनरेगा मजदूर कामगार बोर्ड में पंजीकृत उनके बच्चों को शादी के लिए,शिक्षा के लिए सरकार द्वारा मदद उपलब्ध करवाई जाती है। ऐसे ही सहारा योजना हिमाचल सरकार द्वारा गंभीर बीमारियों पार्किन्सन, मलाइंड कैंसर, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हैमोफिलिया तथा थैलेसीमिया इत्यादि से ग्रस्त व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ की आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 से सहारा योजना को शुरू किया गया है।
योजना के अंतर्गत उपरोक्त बीमारियों से ग्रसित लोगों को 2,000रुपये प्रतिमाह का वित्तीय लाभ दिया जा रहा है, जिसे अब बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 9,147से अधिक नागरिक लाभान्वित हो चुके हैं। मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा हमने ये निश्चय किया है कि जनता को हम तक नहीं बल्कि हम जनता तक पहुंचे । इसलिए जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा बना कर हर गली हर कस्बे में दस्तक देने का प्रयास कर रहे हैं। जनसंपर्क से जनसमर्थन की सोच को लेकर हम अपनी विधानसभा की प्रत्येक पंचायत तक पहुंचेंगे।