ऊना, 21 दिसंबर : ग्राम पंचायत धमांदरी स्थित उचित मूल्य की दुकान आग लगने से अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की खबर पाते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे धमांदरी स्थित उचित मूल्य की दुकान से स्थानीय लोगों ने धुआं निकलते हुए देखा, तो इसकी सूचना दुकान संचालक सुरेश कुमार को दी। आग की सूचना मिलते ही सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और बिजली का मीटर बंद कर आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। संचालक सुरेश कुमार ने बताया कि आग लगने से दुकान के अंदर रखा करीब डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।