कुल्लू(एमबीएम न्यूज़ ): जिला में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिला परिषद भवन में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा को इसका प्रभारी बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष चैबीस घंटे कार्यशील रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत इस नियंत्रण कक्ष के टाॅल फ्री नंबर 18001808042 पर की जा सकती है।
जिला की चारों विधानसभा सीटों मनाली, कुल्लू, बंजार और आनी के चुनाव के लिए भी सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। चारों विस क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों यानि एसडीएम मनाली, एसडीएम कुल्लू, एसडीएम बंजार और एसडीएम आनी ने ये अधिसूचनाएं जारी कीं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि चारों विस सीटों के लिए पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र सोमवार 23 अक्तूबर तक किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
मंगलवार 24 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और वीरवार 26 अक्तूबर दोपहर बाद तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतदान नौ नवंबर को होगा।