सोलन, 14 दिसंबर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसलों का बीमा करवानेे की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 निर्धारित की गई है। यह जानकारी मंगलवार को यहां कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने जिला के किसानों से आग्रह किया है कि 15 दिसंबर, 2021 तक प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत गेहूं तथा जौ की फसलों का बीमा करवाएं।
उन्होंने कहा कि किसान इन फसलों का बीमा अपने समीप के लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से करवा सकते हैं। इसके लिए किसान जमाबंदी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजाई प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे अपने दस्तावेज लेकर लोकमित्र केंद्रों में जाएं अथवा ऑनलाइन पोर्टल https://pmfby.gov.in पर आवेदन करें। उन्होंने कहा कि ऋण धारक किसान यदि इन योजनाओं का लाभ नहीं लेना चाहते तो संबंधित बैंक को इस बारे में अन्तिम तिथि से 7 दिन पूर्व सूचित करना होगा, अन्यथा उनकी फसल का बीमा स्वतः हो जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 30,000 रुपए प्रति हेक्टेयर तथा 2400 रुपए प्रति बीघा निर्धारित की गई है। जौ की फसल के लिए बीमित राशि 25,000 रुपए प्रति हेक्टेयर तथा 2000 रुपए प्रति बीघा निर्धारित की गई है।
किसानों को गेहूं की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 450 रुपए अथवा 36 रुपए प्रति बीघा तथा जौ की फसल के लिए 375 रुपए प्रति हेक्टेयर अथवा 30 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम राशि अदा करनी होगी।
उन्होंने ज़िला के किसानों से आग्रह किया है कि इन योजनाओं के अन्तर्गत अपनी फसलों का बीमा करवाएं ताकि फसलों का नुकसान होने पर बीमा कंपनियों से मुआवज़ा मिल सके। उन्होंने कहा कि बीमा करवाने के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अपने समीप के कृषि अधिकारी से संपर्क कर 15 दिसम्बर, 2021 तक चयनित फसलों का बीमा करवाएं।