कांगड़ा/आशीष शर्मा : जिला में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के सोलहवें दिन पुलिस मैदान धर्मशाला में 1500 पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा प्रात: 06:00 से सांय 06:00 तक आयोजित की गई है।
पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज बुलाए गये कुल 1500 पुरुष उम्मीदवारों में से 1200 उम्मीदवार परीक्षा हेतु आए जिनमें से 17 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सके व 742 उम्मीदवार शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा में सफल हुए हैं तथा ऊंचाई के माप में 136, छाती के माप में 23, लम्बी कूद में 56, ऊंची कूद में 185 व दौड़ में 57 अभ्यर्थी असफल हुए हैं तथा 01 अभ्यर्थी अपनी इच्छा से शारीरिक क्षमता व दक्षता छोड़ कर चला गया।
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु सोलहवें दिन भी पुलिस मैदान में प्रत्येक परीक्षा स्थल पर कुल 11 सीसीटीवी कैमरों द्वारा व ड्रोन से बारीकी से निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।
ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों का सुचारू परिचालन का पर्यवेक्षण सुमेधा द्विवेदी, (भा0पु0से0) पुलिस उप-महानिरीक्षक, उत्तरी क्षेत्र, धर्मशाला व डा खुशहाल शर्मा, (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक, जिला कांगड़ा की निगरानी में सुनिश्चित किया जा रहा है।
पुलिस भर्ती हेतु आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को सोलहवें दिन भी अल्पाहार जलपान व कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल किट प्रदान की गई है। पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान सफल हुए अभ्यर्थियों की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ज़िला कांगड़ा स्थित धर्मशाला व पुलिस लाईन धर्मशाला में नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है।