चंबा ,30 नवंबर : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), द्वारा एग्री क्लीनिक और एग्रीबिजनेस सेंटर योजना के अंतर्गत होटल सिटीहार्ट चंबा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक साहिल स्वांगला, एलडीएम भूपेंदर सिंह, उप निदेशक कृषि विभाग डॉ. कुलदीप धीमान, बैकों के जिला समन्वयक एवं कृषि व्यवसाय मौजूद रहे।
जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) साहिल स्वांगला ने बताया की इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र की स्थापना को बढ़ावा देना है जिसके माध्यम से खेती से जुड़े व्यक्ति या जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। एसीएबीसी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने लिए वेबसाइट https://www.acabcmis.gov.in/Institute.aspx पर जाना होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उसी केंद्र को चुनें जिसमें वे अपनी सुविधा के अनुसार प्रशिक्षण लेना चाहते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, अंतिम शैक्षणिक योग्यता, बैंक खाते की जानकारी व फोटो जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि योजना में शामिल होने वाले व्यक्ति को 60 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत ऋण हेतु बैंक में आवेदन किया जा सकता है। ऋण पर सामान्य श्रेणी के उद्यमियों को 36 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं से संबंधित उद्यमियों को 44 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बेरोजगार कृषि स्नातक, कृषि डिप्लोमा धारक, कृषि में उच्चतर माध्यमिक और जैविक विज्ञान स्नातक और कृषि में स्नातकोत्तर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।