ऊना (एमबीएम न्यूज़) : मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध गगरेट पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत गगरेट पुलिस ने बुधवार देर सायं घनारी गांव में एक युवक को तीन सौ साठ ग्राम चूरा पोस्त के साथ रंगे हाथ पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस बावत आरोपी युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
बुधवार देर सायं पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर चैन सिंह ठाकुर दलबल सहित इलाके की गश्त पर थे तो घनारी गांव में पुलिस टीम को देखकर एक युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने जब उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तीन सौ साठ ग्राम चूरा पोस्त बरामद की।
पुलिस को शक है कि इस क्षेत्र में कोई व्यक्ति अवैध तरीके से चूरा पोस्त की बिक्री कर रहा है। इसलिए पुलिस अब पकड़े गए आरोपी रोहित कुमार निवासी गोंदपुर बनेहड़ा को न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल करने की फिराक में है, ताकि चूरा पोस्त कहां से आया, इसका पता लगाया जा सके।
उधर पुलिस ने संघनेई गांव में सुरेंद्र कुमार से तीन पेटी शराब की भी बरामद की है। पुलिस ने इसके विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी अजय राणा ने कहा कि नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।