धर्मशाला, 30 सितंबर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि ज़िला कांगड़ा के 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 111 प्रमुख मतदान केन्द्र हैं तथा (कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए) 30 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि 33 मतदान केंद्र संवेदनशील और 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।
बुधवार को उपचुनाव के दृष्टिगत उपमंडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता हैं, जिनमें से 43158 पुरुष मतदाता जबकि 42527 महिला मतदाता तथा 1536 सेवा अहर्ता मतदाता हैं। दो मतदान केन्द्रों 46-बारोट-1 और 57-सुनेत-1 को महिला प्रबंधित मतदान के लिए चुना गया है, जहां महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र में 18-नेरना-3 मतदान केन्द्र में सबसे अधिक 949 मतदाता हैं और 105-सथ कुठेहरा में सबसे कम 96 मतदाता हैं।
इसी प्रकार 72-बेली लिथियाड़वां सबसे कम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र जबकि 97-अगाहर अधिकतम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3, 33-रेहन-4 और 73-रियाली को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा।