आशीष शर्मा/कांगड़ा : जिला में 17 से 23 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य चेकअप से लेकर बढ़ती उम्र का उल्लास और उनकी सफलता की कहानियों को समाज के साथ सांझा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि 17 सितंबर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस से सेवा सप्ताह की शुरुआत की जाएगी।
स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ हेल्थ टॉक, योगा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस के लिए स्वास्थ्य तथा आयुर्वेद विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि जिला में सभी वरिष्ठ नागरिकों का हेल्थ चेक अप सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को बढ़ती उम्र का उल्लास दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें तहसील स्तर पर कविता पाठ, गीत संगीत तथा नृत्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे इसके साथ ही जीवन के खुशहाल पलों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। 19 सितंबर को सेवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा इसमें ओल्ड ऐज होम तथा वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क करके उनको शुभकामनाएं संदेश भेंट किए जाएंगे।