नाहन(एमबीएम न्यूज़): शुक्रवार को दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा आज सिखों के चौथे गुरू रामदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित डा. वाई.एस. परमार मैडिकल कॉलेज अस्पताल में लंगर का आयोजन किया गया। समाज सेवा में अग्रणी सोसायटी पिछले 3 दशकों से समाज सेवा में जुटी है।
सोसायटी सालों से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए वित्तीय मद्द कर रही है। जानकारी देते हुए सोसायटी के मीडिया प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि आज सोसायटी के अध्यक्ष सेवानिवृत शिक्षक सरबजीत सिंह एवं पूर्व पार्षद दलबीर सिंह के आहवान पर सोसायटी के सदस्यों व सिख युवाओं ने अस्पताल में भर्ती रोगियों को चाय स्लाइस आदि वितरित किए।
तत्पश्चात अस्पताल के बाहर स्टॉल लगाकर लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मो के लोगों व जांच के लिए आए रोगियों समेत उनके अभिभावकों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं अस्पताल में भर्ती रोगियों को उनके बैड पर ही युवाओं द्वारा लंगर पहुंचाया गया।
सोसायटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक माह ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्थलों पर जरूरतमंदों को लंगर एवं उनकी आवश्यकता अनुसार सामान मुहैया करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, लखविंद्र सिंह, विक्रमजीत सिंह काला, रणधीर सिंह, जस्सी, संजय, सागर सिंह आजाद, गुरूमीत सिंह, मुनु सिंह, गुलशन सिंह, दीप सिंह आदि उपस्थित थे।