सोलन , 27 अगस्त : कोरोना महामारी के बीच युवा घर पर बैठने को मजबूर हो गए थे, लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन खुल रहा है, युवाओं में खेल की भावना उत्पन्न करने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान बल देते हुए सोलन हॉकी क्लब द्वारा ज़िले के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ उपमंडलाधिकारी अजय यादव ने किया।
इस हॉकी प्रतियोगिता में कुल जिला की 13 टीम भाग ले रही है। जिसमें 6 लड़कियां व सात लडको की टीमें भाग ले रहे है।
युवाओं में खेल की भावना पैदा करना एंव युवाओं की खेल की और रुचि बढाना इस तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।
एसडीएम अजय यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं का मनोबल बढ़ता है। एसडीएम अजय यादव ने बताया कि खेलों से बच्चे मानसिक तनाव से दूर रहते है।