बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ): उद्योग विभाग से परेशान बद्दी औद्योगिक शहर की हनुमान चौक मार्किट के कारोबारियों ने अधिकारियों को जगाने के लिए अलग तरह के प्रदर्शन की चेतावनी दी है। विभाग के इस कॉमर्शियल एरिया में सडक़ों के साथ बनी नालियां जगह-2 ब्लॉक हो रही हैं। जिनकी सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी मार्किट की दुकानों में धुस रहा है।
हालात यह है कि दुकानदारों व यहां आने वाले ग्राहकों को मुंह पर रूमाल रखकर काम करना पड़ रहा है। व्यापारियों की ओर से कई दफा विभाग को इसकी शिकायत की गई है। इसके बाद ब्लॉकेज को ठीक नहीं किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि अब उनका प्रदर्शन होगा। जिसके लिए विभाग पूरी तरह जिम्मेदार रहेगा।
व्यापारी सुशील कुमार, श्रीधर सिंह, अतुल कुमार, अजय कुमार, पींटू कुमार, शिव कुमार, संजय, सचिन ने कहा कि विभाग अगर नालियों की इस ब्लॉकेज को दो दिनों में ठीक नहीं करता है तो व्यापारी इसी गंदे पानी को बाल्टियों में भरकर उद्योग विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी अगर अब भी समस्या को गंभीरता से नहीं लेंगे तो प्रदर्शन को ओर आगे बढ़ाया जाएगा। गंदगी के कारण उन्हें कारोबार में रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसे विभाग अपने लापरवाह रवैये के चलते व्यापारियों को आंदोलन की राह पकडऩे पर मजबूर कर रहा है। इस संबंध में विभागीय स्टाफ ने आश्वासन दिया कि ठेकेदार को निर्देश देकर जल्द नालियों की सफाई की जाएगी। ब्लॉकज की समस्या को भी हल कर दिया जाएगा।