सुंदरनगर, 02 अगस्त : असहाय सेवा समिति का द्विवार्षिक अधिवेशन सुंदरनगर में आयोजित किया गया। इसमें पूर्व कार्यकारिणी को सदन द्वारा पुनः जिम्मेवारी सौंपी गई। इससे पूर्व केएस जम्वाल द्वारा पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की गई। मस्त राम वर्मा द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा व उप-समितियों के प्रभारियों द्वारा संबोधन के साथ सदस्यों द्वारा सुझाव व चर्चा की गई।
असहाय सेवा समिति की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक कुल 5 लाख 95 हजार 406 की आय हुई। वह कुल खर्च चार लाख 84 हजार रहा। इसमें 1 लाख 15 हजार 652 स्वास्थ्य उपचार पर, 86070 जरूरतमंद बच्चो की स्कूल की मासिक व परीक्षा फीस, किताबें ,वर्दी व बूट पर खर्च किए गए। सामाजिक सुरक्षा के तहत बेटियों की शादी के लिए 1 लाख 10 हजार 500 ,निशुल्क शव वाहन व्यवस्था पर 69178, कोरोना महामारी पर मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान 51 हजार दिया गया।
इस दौरान मुख्य संरक्षक जनक राज, सीएल गुप्ता,खजान सिंह राघवा,पूजा वालिया,प्रेम लाल सैनी,जितेंद्र वशिष्ट, हेम चंद शर्मा,नीलम राणा,यादविंदर शर्मा,सुरेंद्र मिश्रा,हरमीक सिंह,हेम सिंह ठाकुर,छायाकार रूबी,दौलत राम चौहान,रूमा चौहान,नरेश बेदी, गुरदयाल सिंह,डॉ पीएस गुलेरिया व अश्वनी सैनी उपस्थित रहे।
वही इस अवसर पर असहाय सेवा समिति द्वारा दी जा रही निशुल्क शव वाहन सुविधा को 8 किलोमीटर से अधिक दूरी तक बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भी प्रेषित किया गया।समिति पिछले 11 वर्षों से सामाजिक उत्थान में लगी है। मौजूदा समय मे 400 के करीब आजीवन प्रमोटर,संरक्षक व मासिक सदस्य है। समिति द्वारा शव वाहन की निशुल्क सुविधा सुंदरनगर में चलाई जा रही है।
समिति प्रति वर्ष निशुल्क हृदय रोग मेडिकल कैंप लगाती आ रही है जिसमे आईजीएमसी शिमला,फोर्टिस के विशेषज्ञ शिरकत करते रहे है। समिति द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए अमर सिंह सेन, गवर्धन लाल शर्मा,दौलत राम चौहान,बालक राम ठाकुर,चित्र लेखा वैद्य,विमला सेन,निर्मला शर्मा ,गिरिजा गौतम,तारा अवस्थी एवं गायत्री शर्मा,को सम्मानित किया गया।