सोलन (एमबीएम न्यूज़ ): उपायुक्त राकेश कंवर ने आज यहां पुराने उपायुक्त कार्यलय में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक केन्द्र, छोटे बच्चों के लिए देख-भाल केन्द्र, बुक हब के अतिरिक्त खण्ड तथा साहित्यिक गतिविधियों के लिए सम्मेलन केन्द्र का शुभारंम्भ किया वरिष्ठ नागरिक केन्द्र का शुभारम्भ पुराने उपायुक्त कार्यालय की धरातल मंजिल पर किया गया है।
यहां वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन एवं अन्य गतिविधियों के लिए एक ही स्थान पर सुविधा प्राप्त होगी। राकेश कंवर ने इस अवसर पर सभी को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं तथा उनका मान-सम्मान सभी का कर्त्वय है। उन्होंने कहा कि समाज विशेषकर युवा वर्ग को वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों से सीख लेकर देश तथा प्रदेश के विकास के मार्ग को प्रशस्त करना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान के भागदौड़ के जीवन में विशेषकर युवा पीढ़ी के पास समय की कमी है। ऐसे में परिवारों में संवादहीनता की स्थिति बन गई है। ऐसी परिस्थितियों में यह केन्द्र वरिष्ठ नागरिकों के आपसी संवाद को सुदृढ़ करने में सहायक बनेगा। यहां वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन तथा इंडोर गेम्स की सुविधा भी प्रदान की गई है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि इस केन्द्र के बेहतर संचालन के लिए आगे आएं। उन्होंने केन्द्र के लिए उदारतापूर्वक अंशदान करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इस भवन में जिला रेडक्रॉस समिति का काऊंटर भी स्थापित किया जाएगा। यहां वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां 10 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए पुस्तकालय आरम्भ करने के भी प्रयास किए जाएंगे। दिव्यांग बच्चों द्वारा संचालित कैफेटेरिया आरम्भ करने की भी योजना है।
क्लब महेन्द्रा के प्रशिक्षित कर्मचारी इस दिशा में दिव्यांग बच्चों की सहायता करेंगे। उन्होंने पुराने उपायुक्त कार्यालय की स्वच्छता का बीड़ा उठाने के लिए शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. खोसला का आभार व्यक्त किया। राकेश कंवर ने इस अवसर पर बुक हब के अतिरिक्त खण्ड का शुभारम्भ भी किया। इस खण्ड में 80 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है। बुक हब में अब 230 से 250 छात्र एक साथ पढ़ सकेंगे। उन्होने कहा कि जल्द ही पुराने उपायुक्त कार्यालय में डिजीटल पुस्तकालय भी आरम्भ किया जाएगा।
उपायुक्त ने यहां विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन के लिए एक सम्मेलन कक्ष तथा छोटे बच्चों के लिए देख-भाल केन्द्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सोलन जिले में शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने मतदान के सम्बन्ध में शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, शहर के वरिष्ठ नागरिक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सन्दीप नेगी, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी तोरूल रवीश, सुप्रसिद्ध लेखिका एवं उपायुक्त राकेश कंवर की धर्मपत्नी मीनाक्षी चौधरी कंवर, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी अस अवसर पर उपस्थित थे।