धर्मशाला,16 जुलाई : उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने वीरवार को संयुक्त कार्यालय परिसर जयसिंहपुर में विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने को लेकर विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण जवाबदेही, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्यों का गुणवत्तापूर्ण रूप से समय पर निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है। समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना तथा कमजोर वर्गों का सामाजिक आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं को तत्परता के साथ निपटाएं।
वर्तमान प्रदेश सरकार ने साढ़े तीन साल के अपने कार्यकाल में जनहित की अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक कार्यान्वित की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा जिले की जनता को इन सभी योजनाओं का लाभ तभी प्राप्त होगा जब अधिकारी एवं कर्मचारी समर्पित प्रयास कर लक्षित वर्गों तक समयबद्ध तरीके से इन्हें पहुंचाएंगे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जलस्त्रोतों के उचित प्रबंधन और घर-घर तक नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और जल शक्ति विभाग तो अपने स्तर पर जलापूर्ति और जल प्रबंधन के लिए कार्य कर ही रहा है लेकिन समाज भी इसे अपना परम कर्तव्य समझकर जलस्रोतों को साफ रखें और जल प्रबंधन के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दें इस अवसर पर विधायक रविन्द्र धीमान ने उद्योग मंत्री का जयसिंहपुर में पहुंचने पर स्वागत किया।
उद्योग मंत्री ने उपमंडलाधिकारी जयसिंहपुर पवन कुमार शर्मा को निर्देश दिये कि उपमंडल में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित बनाएं ताकि कार्यों की प्रगति का पता चल सके। उन्होंने विधायक प्राथमिकता वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम जयसिंहपुर पवन कुमार शर्मा, एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया, नायब तहसीलदार राज गोपाल, नीरज शर्मा, खंड विकास अधिकारी निशांत तोमर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राज कुमार धीमान, आरएम एचआरटीसी उत्तम सिंह, डीएसपी वीडी भाटिया, जल शक्ति विभाग से अधिशाषी अभियंता अनिल पुरी, डीएफओ नितिन पाटिल, जिला रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।