धर्मशाला, 09 जुलाई : जिला में 10 जुलाई शनिवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 37 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज लेने वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिला कांगड़ा में शनिवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, पीएचसी ननों और एचएससी मालग, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी ढलियारा, एचएससी सलेटी, सीएच गरली और पीएचसी पीरसलूही, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी भरमाड़ और एचएससी तलाड़ा, गंगथ ब्लॉक के तहत पीएचसी जसूर, पीएचसी बरांदा, पीएचसी रिन्ना, एचएसी सुल्याली, एचएससी सुखड़ और सीएच नूरपुर, इंदौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी गंदरान और एचएससी तियोरा,
ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत एचएससी खब्बली, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच चढियार, एचएससी मुंगल और एचएससी नलोटा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत पीएचसी कोटला, एचएससी सिद्धपुरघाड़, और एचएससी करडयाल, शाहपुर ब्लॉक के तहत पीएचसी लपियाणा, पीएचसी चड़ी और सामुदायिक भवन धर्मशाला, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी पुराना कांगड़ा, एचएससी तरसूह, जीएसएस दाड़ी और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।