मंडी (वी.कुमार): प्रदेश में कभी भी विधानसभा चुनावों का बिगुल बज सकता है और इसी के चलते प्रदेश भर में भाजपा का हिसाब मांगों अभियान जोरों पर है। इसी के तहत मंडी में महिला मोर्चा के द्वारा हिसाब मांगे महिला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्षा इंदू गोस्वामी ने शिरकत की और महिलाओं को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नितियों के बारे में भी सैंकडों महिलाओं को जानकारी दी।
कार्यक्रम के उपरान्त मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए इंदू गोस्वामी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाने साधा और प्रदेश में माफिया राज को सरकार पर हावी बताया। उन्होने बताया कि प्रदेश में जिस प्रकार से भाजपा पार्टी को महिलाओं का समर्थन मिल रहा है उससे यही लग रहा है कि प्रदेश की महिलाएं कांग्रेस सरकार से तंग आ चुकी है और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बनाने में अपना पूरा सहयोग देने का मन बना चुकी है।
इंदू ने कहा कि जिस प्रकार से इस बार महिलाएं बीजेपी में अपनी रूची दिखा रही हैं उसके एवज में वे भी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को विधानसभा में भेजने की सिफारिश करेंगी। उन्होनें कहा कि संगठन भी इस बात पर गौर करेगा कि चुनावी दंगल में महिलाओं को भी उतारा जाए लेकिन प्रदेशाध्यक्षा ने यह भी साफ किया है कि चुनावों में पार्टी केवल जिताउ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी क्योंकि हारने के लिए कोई भी पार्टी किसी को भी चुनाव में उतरने के लिए टिकट नहीं दे सकती। उन्होने कहा कि टिकट केवल उन्हीं महिलाओं की किस्मत में होगा जिनकी राजनीति में जमीनी स्तर पर अच्छी पकड़ होगी और जिसे अधिक जनता का समर्थन प्राप्त होगा।