बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ): दून विधानसभा के तहत आने वाले बड़ी के युवा अमित लादी भारत सरकार ने युवा वैज्ञानिक पुरुस्कार से सम्मानित किया है। सुच्चा सिंह लंबरदार निवासी मलपुर तहसील बद्दी के पुत्र अमित को यह पुरुस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रदान किया। अमित ने बद्दी ही नहीं वरन पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है।
अमित वर्तमान में सीएसआईआर केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन चंडीगढ के जैव चिकित्सा उपकरण विन्यास में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर तैनात हैं। इन्हे न्यूनतम शारीरिक सहयोग जैसे कि अंगुली, मुख-भाव अथवा सिर की मुद्राओं पर आधारित मोटर निशक्तता वाले लोगों के लिए मोबिलिटी काटर्स हेतू नवीन ड्राईव नियंत्रण प्रणालियों के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदानों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन, राज्य मंत्री वाईएस चौधरी, सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल डा. साहनी भी उपस्थित थे। इससे पूर्व अमित लादी ने अपनी पढ़ाई पंजाब इंजीनियरिंग कालेज यूनिवर्सिटी आफ टैकनोलोजी से प्राप्त की तथा 2006 से सीएसआईआर केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन चंडीगढ में अनुसंधान का कार्य शुरु किया। उनकी मु य रुचि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी द्वारा समाज के लिए कम लागत की नवीनतम एवं प्रभावी तकनीकों का निर्माण करना है।