चंबा, 19 जून : जिला के विभिन्न विकास खंडों से एक-एक युवा मंडल को नोडल क्लब के रूप में चुना जा रहा है। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलदेव सिंह धीमान ने बताया कि नोडल क्लब योजना 2021 व 23 के अंतर्गत जिला के विभिन्न विकास खंडों से एक-एक युवा मंडल को नोडल क्लब के रूप में चुना जाएगा।
इसके लिए पंजीकृत युवा मंडल 30 जून 2021 को शाम 5:00 बजे तक आवेदन पत्र, पंजीकरण संख्या युवा मंडल के सदस्यों की सूची, युवा मंडल के प्रधान, सचिव का दूरभाष नंबर युवा मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सूची पुलिस ग्राउंड चंबा स्थित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि नोडल क्लब के रूप में चयनित होने वाले युवा मंडल के सदस्यों को विभागीय गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा इसके साथ ही खेल सामग्री तथा वाद्य यंत्र भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया कि जिला के प्रत्येक विकास खंड से 2 वर्षीय कार्यकाल हेतु एक-एक युवक का चयन युवा स्वयंसेवक के रूप में किया जाएगा। इस स्वैच्छिक कार्य के लिए चयनित खंड युवा स्वयंसेवी को 3000 रुपए मासिक तथा कार्यालय के कार्य हेतु चयनित स्वयंसेवी को 6000 रुपए मासिक की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि खंड स्वयंसेवी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता + 2 या इसके समकक्ष होनी चाहिए। जबकि कार्यालय स्वयंसेवी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक तथा कंप्यूटर में दक्षता अनिवार्य है। आवेदन करने वाले की आयु 31 मार्च 2021 तक 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन नियमित छात्र तथा किसी अस्थाई या अंशकालीन सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। आवेदन के इच्छुक युवा 30 जून 2021 को शाम 5:00 बजे तक अपने आवेदन पत्र जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।