मंडी (वि. कुमार ): रैडक्रास सोसायटी लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कार्य करती है और जिला प्रशासन की तरफ से हर वर्ष नई थीम के साथ रैडक्रास में कार्य करना सराहनीय कदम है यह बात जिला स्तरीय रैडक्रास मेले के शुभारम्भ के मौके पर मुख्यअतिथि शरीक हुए ओंकार शर्मा ने कही। प्रदेश सरकार के ग्रामिण विकास एवं पंचायती राजए पशु पालन व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने रैडक्रास मेले का रविवार को विधिवत शुभारम्भ किया।
इस मौके पर शहर के सेरी मंच से एक रैली निकाली गई जिसे शिक्षा उत्थान यात्रा का नाम दिया गया। इस रैली में शहर के विभिन्न स्कूली बच्चों व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया और नारों के माध्यम से सभी को शिक्षा का महत्व समझाने का प्रयास किया। मुख्यअतिथि ओंकार शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाई और उपरान्त इसके अप्पर पड्डल मैदान में आठ दिवसीय मेले का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का शुभारम्भ और अवलोकन भी किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ओंकार शर्मा ने कहा कि रैडक्रास के माध्यम से समाज गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है और इससे मन को बहुत सकून मिलता है।
ओंकार शर्मा ने सभी लोगों से रैडक्रास में ज्यादा से ज्यादा दान करने का आहवान भी किया ताकि ज्यादा लोगों को मदद कर उन्हे लाभ पहुंचाया जा सके। इस मौके पर डीसी संदीप कदम ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार रैडक्रास की आय में एक तिहाई बढौतरी हुई है जो सभी लोगों के प्रयास से ही सम्भव है। इस मौके पर जिला रैड क्रास सोसायटी के ब्रांडअम्बेसडर क्रिकेटर ऋषी धवन भी मौजूद रहे।
बतादें कि जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले रैडक्रास मेले में अपंगता प्रमाण पत्र करनाए चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताए महिला मंडलों व युवक मंडलों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताए मेरी लाडली विषय पर चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताए रक्तदान शिविर व फैंसी ड्रैस जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 23 सितम्बर तक शाम 6 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।