कुल्लू (एमबीएम न्यूज) : आपात परिस्थितियों में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रही 108 नेशनल एंबुलेंस सेवा की ओर से जिला में करवाई गई ‘स्वच्छ एंबुलेंस बेहतर उपचार’ स्पर्धा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज की एंबुलैंस को सबसे स्वच्छ पाया गया है।
जिलाधीश यूनुस ने इस एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रमन कुमार और रोशन लाल, पायलट राजेश कुमार और मणि राम को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधीश ने कहा कि नेशनल एंबुलेंस सेवा आपात परिस्थितियों में मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। विशेषकर दुर्गम क्षेत्रों के लोग इससे काफी लाभान्वित हो रहे हैं।
यूनुस ने बताया कि जिला में 31 जुलाई से 14 अगस्त तक करवाई गई ‘स्वच्छ एंबुलेंस बेहतर उपचार’ स्पर्धा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज की एंबुलेंस को सबसे स्वच्छ पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्पर्धा आयोजित करके जीवीके ईएमआरआई प्रबंधन ने बहुत ही सराहनीय पहल की है। इससे एंबुलेंस के कर्मचारी स्वच्छता के लिए प्रेरित होंगे तथा आम लोगों के लिए भी मिसाल पेश करेंगे।
इस मौके पर एसडीएम रोहित राठौर, डीएसपी शिव चैधरी, 108 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस के मंडी जोन के प्रोग्राम मैनेजर मुश्ताक अहमद तथा जिला प्रभारी आशीष शर्मा भी उपस्थित थे।