हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लूटने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकद़मा दर्ज किया है। उक्त कंपनी जिला में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के साक्षात्कार ले रही थी। युवाओं से इस साक्षात्कार के लिए प्रति युवा 800 रुपये वसूल किए गए। कंपनी ने इस भर्ती के लिए अलग – अलग तिथि भर्ती साक्षात्कार के लिए निर्धारित की थी।
लेकिन यह प्लान जिला में फेल हो गया। पुलिस ने बेरोजगार युवाओं की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि राजीव राणा पुत्र स्व प्रभ दयाल निवासी मकान नंबर 4 वार्ड नंबर 4 डा0 जिला कि शिकायत मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि सोमवार को टाउन हॉल जिला में एक कंपनी ने नौकरी देने के लालच में बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुला लिया।
जिस बारे में जिला प्रशासन को कोई किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी। संस्था ने इस से पहले भी राज्य, जिला व खंड स्तर पर कई लोगों को नयुक्ति से संबधित आफर लैटर दिए है। आयोजकों ने परीक्षार्थियों से शुल्क के रूप में 300 से 800 रुपये तक तौर पर वसूल किये। इस पर परीक्षार्थियों को पता चला की इस परीक्षा का कोई आधार नहीं लग रहा है ।
इस सूचना पर यह टाउन हॉल आया और परीक्षा लेने वाले व्यक्ति से संपर्क किया। जिसने अपना नाम विक्रांत ठाकुर गांव कड़ोता तह भोरंज उपरोक्त कंपनी का जिला सम्नव्यक बताया । विक्रांत ठाकुर इस संबंध में कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत ना कर पाया कि इसने किस पद व हैसियत से यह परीक्षा ली गयी इस से यह प्रतीत होता है कि यह परीक्षा लोगों से पैसा इकठा करने के लिए व छल कपट करने की नियत से ली गयी है ।
पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धारा 420 में मुकद्मा दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है।