एमबीएम न्यूज़/ ऊना
संयुक्त संघर्ष समिति हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना ने जिला में गर्मी के चलते पेश आ रही समस्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को रामपुर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। निगम के कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही मांगों का समाधान न हुआ, तो प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।
संयुक्त संघर्ष समिति ऊना के अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि कर्मशाला में करीब 10 एयर कूलर लगाए जाए। पूरी कर्मशाला में शॉप्स व स्टोर में सीलिंग करवाई जाए। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को वर्कशाप में पीने के पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में पानी पीने के लिए वाटर कूलर का भी प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि चालकों के लिए विश्राम गृह बनाया जाए। गौरव राणा ने कहा कि चालक करीब 10 से 12 घंटे डयूटी देते हैं।
ऐसे में डयूटी के बाद आराम करने की उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मांगों को जल्द समाधान न किया गया, तो प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। इससे पहले बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति ने अपनी अन्य मांगों पर चर्चा की। इस अवसर पर समिति के सचिव नरेश कुमार, प्रदीप कुमार, शक्ति कुमार, विमल कुमार, संदीप, विनोद कुमार, मुखत्यार सिंह, जोगिंद्र सिंह, चंचल सिंह, सुदर्शन सहित अन्य उपस्थित रहे।