एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
पानी गर्म करने के लिए घरों में लगाए गए पानी के गिजर के भारी भरकम बिलो से आप काफी परेशान है तो हिमाचल सरकार जल्द ही आम लोगों के लिए जल्द ही खुश खबरी लाने जा रही है। सरकार पहली बार प्रदेशवासियों को सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम लगाने पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी की सौगात देने जा रही है। इससे प्रदेशवासी सोलर वाटर गीजर सिस्टम को कम कीमत पर लगा सकेंगे।
सरकार ने केंद्र सरकार को वाटर हीटिंग सिस्टम लगाने को 50 फीसदी सब्सिडी का प्रस्ताव भी भेजा है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलती है तो सोलर वाटर सिस्टम लगाने का खर्चा और कम हो जाएगा। हिम ऊर्जा ने सोलर सिटी बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। हिम ऊर्जा साल 2019-20 तक एक करोड़ 56 लाख की लागत से सब्सिडी पर सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम स्थापित करेगा। जून में इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके लिए लोगों को राशन कार्ड, आधार कार्ड या बिजली बिल को साथ ले जाकर हिम ऊर्जा हमीरपुर जिला कार्यालय में आवेदन करना होगा। इससे प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा। सरकार सौर ऊर्जा के माध्यम से वर्ष 2019-20 तक दो लाख 40 हजार यूनिट बिजली बचाना चाहती है। इसके अलावा बिजली की बचत करने के उद्देश्य से सरकार सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम लगाने पर लोगों को सब्सिडी दे रहा है।