अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा सोलन सब्जी मंडी की मंच से बार-बार प्रशंसा किए जाने से मंडी समिति व् आड़तियों में ख़ुशी की लहर है। सोलन सब्जी मंडी ई-नाम से पुरे देशभर में प्रसिद्ध है। जिसमें किसान बागवान बगैर किसी बिचौलियों के अपने उत्पाद को देश की किसी भी मंडी में ऑनलाइन बेच सकते है।
प्रधानमंत्री ने सोलन आयोजित चुनावी रैली में इसके लिए मंडी समिति की भरपूर प्रशंसा की थी। किसानो को ई-मंडी से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वाहन किया था। आज इसी के चलते सोलन सब्जी मंडी में आढ़तियों की तरफ से मंडी परिसर में हैप्पी फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आढ़तियों द्वारा एक दूसरे को लड्डू बाँट कर ख़ुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर आढ़तियों ने कहा की प्रधानमंत्री ने सोलन सब्जी मंडी में हो रही ऑनलाइन ट्रेडिंग की प्रशंसा किए जाने से प्रदेश के किसानो बागवानों का उत्साह बड़ा है।
उन्होंने कहा की ऑन लाइन ट्रेडिंग से किसानो का पैसा सुरक्षित रहता है। समय पर उनके खातों में आ जाता है। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की सोलन मंडी का नाम आज पुरे विश्व में प्रसिद्ध हुआ है। इसके लिए सभी मिलकर मेहनत करेंगे। वही मंडी समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने कहा की सोलन सब्जी मंडी का नाम आज पुरे विश्व में हुआ है।
जिसका श्रेय सोलन के किसानो,बागवानों और आड़तियो को जाता है। उन्होंने कहा की आज सभी मंडी के लोगो ने ख़ुशी जाहिर करते हुए मंडी परिसर में लड्डू बांटे है। उन्होंने किसानो से ई-मंडी के साथ जुड़ने का आह्वाहन किया।