अमरप्रीत सिंह/ सोलन
डॉ॰ वाई एस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय(यूएचएफ),नौणी में दूसरे दिन कई खेलों में महत्वपूर्ण मैच हुए। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। बुधवार को चौथे इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट और यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले तीनों महाविद्यालय-मुख्य परिसर से औद्यानिकी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय और हमीरपुर के नेरी स्थित औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय भाग ले रहें हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के सम्पूर्ण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यूथ फेस्टिवल के दौरान कई इवेंट का आयोजन किया गया। फ़ाइन आर्ट्स में ऑन स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर, रंगोली और कोल्लाज मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। लिटरेरी इवेंट में डीबेट, वक्तृता, एक्सटेमपोर और थिएटर में वन एक्ट प्ले, स्किट, मोनो एक्टिंग और माईम में अपने शानदार प्रदर्शन से छात्रों ने सबका दिल जीत लिया।
दूसरे दिन के परिणाम
लड़कों की 800 मिटर रेस में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी के आयुष और राहुल पहले व दूसरे स्थान पर रहे। औद्यानिकी महाविद्यालय के हिमांशु इस रेस में तीसरे स्थान पर रहे। वही लड़कियों की 800 मिटर रेस वानिकी महाविद्यालय की मार्टिना पहले स्थान पर रही। जबकि औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी की दीक्षा और औद्यानिकी महाविद्यालय से कृतिका क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
लड़कों की हाइ जंप में नेरी महाविद्यालय के सुभाष ने पहला स्थान झटका। वानिकी महाविद्यालय के नाड़ो और नेरी के निशांत दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में वानिकी महाविद्यालय की स्मृति पहले नेरी से आशा किरण दूसरे और औद्यानिकी महाविद्यालय की नैना तीसरे स्थान पर रहीं। 5000 मिटर रेस में वानिकी महाविद्यालय के तेजिंदर पहले, नेरी से राहुल दूसरे और औद्यानिकी महाविद्यालय के भाग सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
लड़कियों में वानिकी महाविद्यालय की निशा पहले स्थान पर रही। दूसरा व तीसरा स्थान औद्यानिकी महाविद्यालय की प्रीतिका शर्मा और नेहा शर्मा ने अपने नाम किया। लड़कियों के वॉलीबॉल मैच में औद्यानिकी महाविद्यालय और नेरी को 2-1 से हराया। जबकि लड़कों के मैच में औद्यानिकी महाविद्यालय और नेरी के बीच मुक़ाबला हुआ।
जिसे औद्यानिकी महाविद्यालय ने 2-0 से जीता। फुटबॉल में नेरी महाविद्याल को औद्यानिकी महाविद्यालय ने 2-0 से मात दी। बैडमिंटन में औद्यानिकी महाविद्यालय को नेरी ने मात दी जबकि लड़कियों के मैच में वानिकी ने नेरी को हराया। लड़कियों के कबड्डी मैच में औद्यानिकी महाविद्यालय को वानिकी महाविद्यालय ने 31-22 से हराया। नेरी ने औद्यानिकी महाविद्यालय को 37-29 से हराया। लड़कों में वानिकी महाविद्यालय ने नेरी को 36-22 से हराया।