नितेश सैनी/सुंदरनगर
पीर बादशाह लखदाता पांडवी कुश्ती पलाहोट का आयोजन मलखाड़ा तमरोह में किया गया। पिछले 19 वर्षों से लगातार ग्राम पंचायत पलाहोटा, दयारगी, शाली, बैहली, सलवाहन तथा चाम्बी के लोग श्रद्धापूर्वक लाखों रुपए इस कुश्ती के लिए भेंट करते आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के पहलवानों की भागीदारी के कारण पूरे जिला में प्रसिद्ध इस विशाल दंगल का आनन्द उठाने इलाके के लोग हजारों की संख्या में आते हैं। इस वर्ष हिमाचल के अलावा पंजाब, हरयाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और नेपाल से आए लगभग 400 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
मुख्यातिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी व हाटेश्वरी माता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंद लाल ठाकुर ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी और उभरते हुए नेता प्रवीण ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने इलाके के युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतू राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। नैशनल कबड्डी में सात बार गोल्ड जीतने वाली भावना ठाकुर सहित नितेश ठाकुर और शिवांश ठाकुर, मोहित ठाकुर, रीना कुमारी एवं नैशनल बॉक्सिंग से विकास ठाकुर, नैशनल बैडमिंटन खिलाड़ी केशव शर्मा, प्रवीण ठाकुर ने दंगल के सफल आयोजन के लिए इक्कीस हजार एक सौ पांच रुपए की राशि भेंट की। टेक सिंह ठाकुर, हेमप्रभ चंदेल और कृष्ण चंद ठाकुर ने भी ग्यारह-ग्यारह हजार की राशि भेंट की।
इस वर्ष हिन्द केसरी का खिताब अनूप पहलवान दिल्ली ने विकास पहलवान खन्ना को पटकनी देकर अपने नाम किया। विजेता को 25000 नकद एवं गुर्ज और उपविजेता को 21000 की राशि इनाम स्वरूप दी गयी। जूनियर वर्ग में हिमाचल केसरी का खिताब दीपक पहलवान चंडीगढ़ ने संजय कैथल को हराकर अपने नाम किया। विजेता को 9100 नकद एवं गुर्ज तथा उपविजेता को 8100 नकद इनाम स्वरूप दिए गए। इस मौके पर कमेटी के महासचिव हेमप्रभ चंदेल, कोषाध्यक्ष टेक सिंह ठाकुर, मुख्य सलाहकार दीवान चंद राणा, संरक्षक ईसरु राम, नोखु राम, भुवनेश्वर ठाकुर, नारायण सिंह, कन्हैया लाल, पिरु सिंह, राम सिंह, जय सिंह व रमेश कुमार उपस्थित थे।