एमबीएम न्यूज़/ सोलन
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 19 मई को वोटर टर्नआउट को बढ़ाने की दिशा में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा किए गए प्रयासों को अवॉर्ड के माध्यम से पहचान दी जाएगी। ताकि अन्य बीएलओ को भी प्रेरणा मिले।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनोद कुमार ने आज यहां कहा कि सोलन जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के जिस मतदान केंद्र में सर्वाधिक मत प्रतिशतता रहेगी उस मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी को अवार्ड प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन पांच अवार्ड के अलावा जिला स्तर पर भी एक अवार्ड दिया जाएगा। इस अवार्ड को सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में अव्वल रहे बूथ लेवल अधिकारियों में से उस अधिकारी को दिया जाएगा। जिसकी मत प्रतिशतता सबसे अधिक रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से स्वीप गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे 19 मई को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अवश्य मतदान करें। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के स्तर पर बूथ लेवल अधिकारी का बहुत बड़ा महत्त्व रहता है। सभी 557 बूथ लेवल अधिकारी हर संभव प्रयास करें कि उनके मतदान केंद्रों पर मतदान वाले दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।