एमबीएम न्यूज/ऊना
प्रदेश में गुरू शिष्य के रिश्तों को तार तार कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। सिरमौर जिला के नाहन में एक प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि अब ऊना में प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के गेट के बाहर प्रोफेसर व लैब असिस्टेंट के साथ छात्रों की मारपीट की। मारपीट में प्रोफेसर व लैब असिस्टेंट घायल हुए हुए हैं। पुलिस ने घायलों के शिकायत के आधार पर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं छात्रों ने प्रोफेसर व लैब असिस्टेंट पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दौलतपुर कॉलेज में दूसरे सत्र में स्नातक स्तर की परीक्षा चली हुई थी। एक प्राध्यापक जो कि परीक्षा में उपाधीक्षक की डयूटी दे रहे थे परीक्षा खत्म होने के बाद करीब 5 बजे कॉलेज गेट से बाहर निकले, तो उनकी गाड़ी के आगे एक युवक ने स्कूटी लगा दी। जिस पर प्राध्यापक अपनी कार से बाहर निकले और छात्र को स्कूटी हटाने के लिए कहा। इस पर छात्र तेश में आकर अपने साथियों संग प्राध्यापक पर हमला बोल दिया। मारपीट होता देख बीच बचाव करने आए कॉलेज में तैनात प्रयोगशाला सहायक भी हमले में घायल हो गए।
डीएसपी अंब मनोज जम्बाल ने बताया कि प्रोफेसर की शिकायत पर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच जारी है। उधर छात्रों ने प्रोफेसर पर मारपीट के आरोप लगाएं है।