एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
फोरलेन संघर्ष समिति मनाली खण्ड की बैठक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में शिव मन्दिर पतलीकूहल में हुई। बैठक में 21 अप्रैल को ढालपुर में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। नागचला से मनाली तक फोरलेन प्रभावितों के 11 हजार व अप्रत्यक्ष तौर पर 10 हजार प्रभावित परिवारों की समस्या को सुलझाने में अभी तक सरकार व प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है।
इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोकसभा के सभी प्रत्याशियों से इस विषय से अवगत करवाया जाएगा। यदि नेता फोरलेन प्रभावितों की जायज मांगों का हल नहीं निकालते है तो सभी प्रभावित ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को लोकसभा में प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ाएंगे। मनाली खण्ड अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर ने कहा कि समिति सभी फोरलेन प्रभावितों की मांगे 21 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशियों के समक्ष रखेगी।
यदि फिर भी फोरलेन प्रभावितों की उचित मांगों पर सहमति नहीं बन्ती है तो अगली रणनीति के आधार पर प्रभावित खुशाल ठाकुर को अपने प्रत्याशी के तौरपर चुनाव में उतारेगी। बैठक में शम्मी मदान ओम प्रकाश महन्त, पोतम नेगी, हरि प्रकाश, राजीव, धर्म चन्द तथा मनाली खण्ड के फोरलेन प्रभावित उपस्थित रहे।