हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : शहर की एक महिला फेक कॉल की बातों में आकर 48 हजार रूपयें गवा चुकी है। बैंक मैनेजर के नाम से आई इस कॉल का शिकार बनी महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड़ संहिता की धारा 420 में मुकद्मा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर पांच प्रताप गली निवासी आशा शर्मा पत्नी आरसी शर्मा ने सदर थाना में शिकायत में बताया है कि उसके मोबाइल पर एक कॉल बैंक मैनेजर के नाम से आई। इस कॉल में कहा गया कि आपके बैंक , एटीएम को रेन्यू करना पड़ेंगा। ऐसे में आपको एटीएम के ऊपर दर्शाए गए नंबर की जानकारी देनी होगी। महिला इस काल पर भरोसा कर बैठी और तमाम मांगी गई जानकारियां दे दी।
बाद में पता चला कि इस अंतराल में महिला के खाते से 48 हजार रूपयें की राशि हैकर ने निकाल ली है। बहरहाल अब बैंक मैनेजर ने उनके खाते को सीज कर दिया है। वहीं पुलिस ने शिकायत को आधार बनाकर धारा 420 में मुकद्मा दर्ज किया है। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने की है।