एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
ऐतिहासिक मैदान ढालुपर में 6 से 8 अप्रैल तक जिला हैंडबॉल संघ द्वारा 27वीं राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुरुष एवं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव की जिम्मेदारी जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह कालरा तथा सहायक आयोजन सचिव की जिम्मेदारी जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव अनुज चौधरी को सौंपी गई है।
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 20 पुरुष एवं महिला टीमों के भाग लेने की संभावना है। आयोजन सचिव अजय प्रताप सिंह कालरा ने बताया कि राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लगभग 20 वर्षों बाद किया जा रहा है। आयोजन के लिए जिला हैंडबॉल संघ ने स्थानीय प्रशासन तथा खेल प्रेमियों की मदद से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने की तैयारियां कर ली हैं। ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में दो हैंडबॉल मैदान तैयार किये जा रहे हैं। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी।
अजय प्रताप ने यह भी बताया कि 5 एवं 6 अप्रैल को प्रदेश हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में रेफ़री क्लीनिक का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर के शारीरिक शिक्षक अथवा हैंडबॉल खेल में रुचि रखने वाले पूर्व खिलाड़ी लिखित परीक्षा, खेल कौशल परीक्षा तथा फिटनेस टैस्ट उत्तीर्ण कर एक हैंडबॉल निर्णायक के रूप में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।