नाहन; 15 नवंबर : भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय समुदाय के भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आज नेहरू युवा केंद्र, नाहन के सौजन्य से डॉक्टर यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी और राजकीय महाविद्यालय, नाहन के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर अमर सिंह चौहान रहे। साथ ही, प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रोफेसर सुरेश जोशी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके असाधारण कार्यों पर आधारित भाषण, प्रतियोगिताएं और व्याख्यान आयोजित किए गए। नेहरू युवा केंद्र, नाहन के प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बिरसा मुंडा के विचारों और उनके संघर्ष से प्रेरणा देना है ताकि वे अपने जीवन में शांति, आदर्शवाद और निष्ठा को अपनाएं।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक, नाहन के प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के प्रभारी राजन कुमार शर्मा, छात्रावास संरक्षक लेफ्टिनेंट डॉक्टर पंकज, और मंच संचालक डॉक्टर अरुण कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। करीब 100 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। अंत में नेहरू युवा केंद्र की ओर से सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रोफेसर प्रीति चौहान, प्रोफेसर विनीता पुंडीर और स्वयंसेवक रीता देवी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन के बाद सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के लिए चाय-जलपान की व्यवस्था की गई। बिरसा मुंडा को उनके संघर्ष और बलिदान के लिए पूरा देश याद करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया गया, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।