नाहन, 14 नवम्बर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टिटियाना में आयोजित छठे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का शुभारंभ भारतीय सेना में सेवानिवृत दिनेश शर्मा ने किया। दिनेश शर्मा जिन्होंने पूर्व में भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ देकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिनेश शर्मा टिटियाना विद्यालय के एक होनहार पूर्व छात्र भी रहे हैं, जिन्होंने अपनी उपलब्धियों से विद्यार्थियों को प्रेरणा दी।
दिनेश शर्मा ने पूरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को मार्च पास्ट, सलामी, मुख्य ड्रिल और राष्ट्रीय सेवा के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने रक्षा से संबंधित विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया और स्वयंसेवकों को भारतीय सेना की भूमिका तथा राष्ट्रीय निर्माण में योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। दो घंटे से अधिक समय तक, उन्होंने मैदान में स्वयंसेवकों को मार्च पास्ट, ड्रिल, विशिष्ट व्यक्ति को सलामी देने की विधि, और अन्य अनिवार्य गतिविधियों का अभ्यास करवाया।
संध्या के समय, भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें गाँव की मातृशक्ति ने भक्ति गीतों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता चमेल सिंह ने सभी को इस आयोजन की जानकारी दी और शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना है