नाहन, 10 नवम्बर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिटियाना में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर की शुरुआत दूसरे दिन प्रभात फेरी से हुई। इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ विवेक शर्मा ने किया जो हिमाचल विश्वविद्यालय, शिमला से एमएड कर रहे हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से संवाद करते हुए चरित्र निर्माण पर जोर दिया और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने व्यक्तित्व का निर्माण करके राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लें।
शिविर का आगाज प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी से हुआ, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान सभी ने उत्साह के साथ कदम से कदम मिलाकर राष्ट्रीय एकता और सेवा भाव का संदेश दिया। इसके पश्चात, सभी स्वयंसेवकों को सवेरे का नाश्ता कराया गया। सायं कालीन समय में आयोजित संध्या कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवा निवृत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मस्तो देवी रही। उन्होंने भजन गायन के माध्यम से स्वयंसेवकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनके मनोबल को और भी ऊंचा किया।
इस कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी चमेल सिंह प्रवक्ता ने दी। चमेल सिंह प्रवक्ता ने स्वयंसेवियों के कार्य को सराहा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।