नाहन, 17 अक्तूबर : राजकीय केंद्र पाठशाला गुण्डांह, शिक्षा खंड बकरास में बाल मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त केन्द्रीय मुख्य शिक्षक नैन सिंह चौहान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्नेह लता, प्रधान ग्राम पंचायत गुण्डाहं, सेवानिवृत्त जेबीटी अमर सिंह चौहान, और लेखाकार खण्ड समन्वयक चतर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी बढ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया
बाल मेले में बच्चों ने बहुत ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने विभिन्न तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमे रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राथमिक स्तर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के बाल मेले और खेल की प्रतियोगिताओं का बड़ा महत्व है क्योंकि बचपन से ही बच्चों को सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों के लिए तैयार करवाया जा सकता ।
कार्यवाहक केन्द्रीय मुख्य शिक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच का संचालन भीम सिंह चौहान जेबीटी ने ऐसा समां बांधा की सभी मन्त्र मुग्ध हो गए । इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों की वाहवाही बटोरी। यह आयोजन शिक्षा और संस्कृति का एक अद्भुत मेल था, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।