नाहन, 09 अगस्त : राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को पाठशाला में बच्चों ने शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण किया और पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने इसका निरीक्षण किया।
एक नई पहल के तहत, पाठशाला में मध्यान भोजन के साथ-साथ फल देने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके तहत बच्चों को घर से केला, आम, सेब, संतरा, अनार अमरूद,आदि फलों को लाने का आग्रह किया गया है, ताकि बच्चों को 12:00 बजे फ्रूट ब्रेक में खाने के लिए दिया जा सके। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है और इससे बच्चों को फल फ्रूट लेने की आदत बनेगी तथा बुरी आदतों से दूर रहेंगे।
आज पाठशाला में इसकी शुरुआत की गई है इस नई पहल का सभी अभिभावकों ने इसका स्वागत किया है। साथ ही पाठशाला प्रेमनगर में एफएलएन दिवस के तहत बहुत अच्छी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई गईं।