DC व पुलिस अधीक्षक ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सोलन, 23 मई : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट स्थित संवेदनशील पोलिंग बूथ रौड़ी 1 और रौड़ी 2 का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन मतदान केंद्रों में बिजली, पानी तथा अन्य न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

इसके साथ उन्होंने दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में कर्मचारियों और कामगारों को 1 जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मत का महत्व होता है और सभी पात्र मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से बिना किसी दबाव के अथवा प्रलोभन में आए बिना अपने विवेक के अनुसार मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्वीप टीम के प्रभारी प्रो. यशपाल शर्मा, प्रो. योगेश कुमार, दाड़लाघाट के नायब तहसीलदार प्रेमलाल शर्मा, थाना प्रभारी मोती सिंह, बीएलओ सुपरवाइजर बलदेव राज, रोडी मतदान केंद्र के बीएलओ निर्मला देवी व धनी राम, सहित अंबुजा सीमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *