मंडी, 19 अप्रैल : मंडी जनपद के जोगिंदर नगर में दिल्ली से आए पर्यटक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। दिल्ली, सिक्किम व महाराष्ट्र के चार दोस्त हिमाचल घूमने आए थे। इसमें एक युवती भी थी। ये दोस्त एक स्थानीय खड्ड में मस्ती करने पहुंचे। अचानक, बलवंत ने देखा कि सिक्किम से आई युवती व महाराष्ट्र का दोस्त खड्ड में डूब रहे हैं। बलवंत ने आव देखा न ताव, खड्ड में छलांग लगा दी। हादसे में युवती व युवक तो बच गए, लेकिन बलवंत की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक चारों दोस्त होम स्टे में रुके हुए थे। बुधवार दोपहर सैंथल पंचायत की खड्ड में मौज मस्ती के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। बहरहाल, दिल्ली के युवक ने मरणोपरांत समाज के लिए दोस्ती की एक मिसाल छोड़ी है।
Leave a Reply