शिमला, 05 अप्रैल : स्वास्थ्य खंड मशोबरा की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डाॅ. राकेश प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों टीबी मुक्त अभियान, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, आईडीएसपी, एचएमआईएस, आरसीएच और आरबीएसके कार्यक्रमों पर गहनता से चर्चा की गई। सीएमओ ने इन राष्ट्रीय कार्यक्रमों को फील्ड में प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने बारे आवश्यक निर्देश दिए।
सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के हर घर से जुड़ा हुआ है। आम जनता को गुणात्मक एवं समयबद्ध चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाना विभाग की प्रतिबद्धता है। उन्होने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह अस्पताल में रोगियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करें जोकि एक पुनीत कार्य है। उन्होने ब्लाॅक के सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने व अनुशासन पर विशेष ध्यान देने बारे कहा ।
उन्होने वयस्क बीसीजी टीकाकरण बारे लोगों को जागरूक करने एवं शिविर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने इन शिविरों में शूगर और रक्तचाप की जांच करने तथा सीएसओ को टेली परामर्श सेवाओं बारे दिशा निर्देश दिए। सीएमओ ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ब्लाॅक के सभी वेलनेस सैंटर का निरीक्षण करने तथा इन केंद्रों में पेश आ रही। विभिन्न समस्याओं के निदान बारे आवश्यक पग उठाने बारे कहा।
बैठक में बीएमओ राकेश गोयल, डाॅ सतीश स्टेट लीड वर्ड हैल्थ पार्टनर,सीएम जोशी कार्यक्रम निदेशक दिल्ली, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रीती सहित विभाग के फील्ड अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इससे पहले सीएमओ डाॅ राकेश प्रताप ने सीएचसी मशोबरा का निरीक्षण भी किया और कर्मचारियों को अस्पताल में स्वच्छता तथा समयबद्धता बनाए रखने बारे निर्देश दिए।
Leave a Reply