चंबा, 2 अप्रैल : चुराहा उपमंडल के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भुंजराड़ू में स्वीप टीम चुराह द्वारा मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके चार विद्यार्थियों का मतदाता पंजीकरण किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान के छात्रों को मतदान करने बारे शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मतदान के महत्व के विषय में एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्वीप चुराह के नोडल अधिकारी भूमेश कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को वोट के महत्व के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की, कि आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए अपने-अपने स्तर पर भी अन्य लोगों को प्रेरित करें। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य कविंद्र पटियाल के अलावा विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशक, स्टाफ सदस्य तथा समस्त प्रशिक्षु उपस्थित थे।