शिमला 29 मार्च : राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट और कोटी में सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर लगाए गए जिसमें उच्च शिक्षा के महत्व बारे कॉलेज के प्रोफेसरों ने बच्चों को जानकारी दी गई।
काॅलेज की प्रिंसीपल डॉ दीप शिखा भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम नामक एक नई पहल की गई है जिसके तहत जुन्गा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में चरणबद्ध तरीके से शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा, ताकि उच्च शिक्षा के महत्व को आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
इस कार्यक्रम के तहत कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग स्कूलों में जाकर जमा दो के छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व बारे जानकारी देगें। इसके अतिरिक्त चायल कोटी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में आधुनिक सुविधाओं जैसे डिजिटल पुस्तकालय, स्मार्ट अध्ययन कक्ष, खेल मैदान, वाईफाई कैंपस इत्यादि बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि बच्चे इस कॉलेज की सुविधाओं का लाभ उठा सके। बता दें कि यह कॉलेज कसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय है जो स्थानीय जनता एवं राजनीतिक नेतृत्व के लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप मिला है।