उपायुक्त ने कण्डाघाट कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की अध्यक्षता 

सोलन, 21 मार्च : ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया कि सभी पात्र युवा अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाएं और देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए मतदान जरूर करें। मनमोहन शर्मा वीरवार को सोलन के कंडाघाट राजकीय डिग्री कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने वार्षिक परीक्षाओं तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं और यहां उपस्थित सभी छात्र अपनी अभिरुचि अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर चुनेंगे और राष्ट्र निर्माण में सहयोग देंगे।

  उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के इस लोकतंत्र के महापर्व में भी युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। युवाओं को मतदाता के रूप में सक्षम व सही प्रतिनिधि चुनने का यह अवसर हमारी समृद्ध लोकतांत्रिक परम्परा के कारण ही सम्भव हुआ है। ऐसे में सभी युवाओं को पूरे उत्साह के साथ मतदान में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाएं और अपने साथियों, परिजनों तथा परिचितों को भी इस दिशा में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष के होने जा रहे हैं, वह सभी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं।

मनमोहन शर्मा ने निर्वाचन विभाग सोलन द्वारा स्थापित निर्वाचन सेल्फी प्वाइंट पर युवा छात्रों के साथ सेल्फी भी ली और सभी को मतदान करने एवं फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले उपमंडलाधिकारी (ना.) कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य व महाविद्यालय की प्राचार्य एवं स्वीप अभियान की प्रभारी प्रो. इंदिरा दरोच ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी का स्वागत किया।
इस अवसर पर स्थानीय कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। साथ ही मतदान के महत्व पर कविता पाठ भी किया। छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन वोट बनाने बारे भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में स्वीप के राजेश ठाकुर, हेमेंद्र शर्मा, बीएलओ. सुपरवाइजर, बीएलओ जगदीश व निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों सहित छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *