सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय शिविर संपन्न
संगड़ाह, 7 फरवरी : उपमंडल संगडाह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजाना में चल रहा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय शिविर संपन्न हो गया। शिविर में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान बलबीर ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवं दलीप सिंह पूर्व उप प्रधान ग्राम पंचायत रजाना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह झामटा ने मुख्यतिथि का स्वागत किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजाना के डीपीई कपिल मोहन ने मंच संचालन कर एनएसएस के बारे में स्वयंसेवकों को संबोधित किया और कहा कि स्वयंसेवक समुदाय को निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे हैं। एनएसएस का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू”, लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में विद्यालय के 26 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें अंशिका शर्मा और सर्वेश ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक चुना गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर बहादुर सिंह शर्मा, सुभाष चंद्र ठाकुर, नीलम शर्मा, स्टाफ के समस्त लोग और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।