शिमला, 26 दिसंबर : निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला नालटा में निपुण मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों ने पेंटिंग, खेलकूद, नृत्य और बौद्धिक विकास संबधी विषय पर बढ़-चढ. कर भाग लिया। स्कूल के अध्यापक अजय कुमार और वीना कुमारी ने बताया कि निपुण मेले में पांच स्टॉल लगाए गए थे जिनमें भाषा विकास, बौद्धिक विकास, गणित, शारीरिक विकास और बच्चों का कोना स्टॉल लगाए गए।
उन्होने बताया कि निपुण मेले का उददेश्य बच्चों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ावा देना है, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होने बताया कि सरकार का प्रयास है कि देश के सभी बच्चों को गुणवतापूर्ण, बुनियादी शिक्षा प्रदान कर बच्चों में शिक्षा का पूर्ण सदुपयोग किया जा सके।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने पहाडी नाटी पर झूमझूम कर नृत्य करके मेले को चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान मदन लाल, वार्ड मेम्बर नरायण दत्त, विद्या चैहान, राजेन्द्र कुमार, जय सिंह, मीरा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विद्या देवी सहित अभिभावक और स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया।