शिमला 13 अगस्त : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एनएसएस इकाई और सीडार ईको क्लब के सौजन्य से स्कूल परिसर में देवदार के एक सौ से अधिक पौधे लगाए गए । जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य बनवारी लाल केशव ने देवदार का पौधा रोपित कर किया ।
उन्होने बच्चों को वनीकरण और पर्यावरण बारे जानकारी देते हुए कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम का संदेश हर घर तक पहूंचाए तथा खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण करके धरती का श्रृंगार करें । उन्होने बच्चों को आदेश दिए कि सभी विद्यार्थी अपने पौधे की हिफाजत रखरखाव स्वयं करेगें ताकि पौधे की जीवित दर बढ़ सके। इस मौके पर स्वयं सेवकों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम अधिकारी मुंशी राम भारद्वाज और उर्वशी खागटा अतिरिक्त अन्य स्टाफ शिक्षक और गैर कर्मचारी वर्ग सहित 72 स्वयं सेवकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर स्वयं सेवकों ने स्कूल में पुष्पवाटिका का सौंदर्यकरण किया।
Leave a Reply