सोलन, 22 जुलाई : ज़िला रेडक्राॅस समिति सोलन द्वारा जिला की ग्राम पंचायत अन्हेच व बोहली में भारी वर्षा से प्रभावित 41 व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरित की गई। ज़िला रेडक्राॅस समिति द्वारा प्रभावित व्यक्तियों को राशन एवं सफाई किट तथा किचन सेट वितरित किए गए।
ज़िला रेडक्राॅस समिति सोलन की सीमा मेहता, संरक्षक रेनू कुरियन, उप संरक्षक लेख राज कौशिक, आजीवन सदस्य अजय शर्मा, एल.एल. संस्थान की प्रधानाचार्य श्वेता अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने बोहली व अन्हेच में यह सामग्री वितरित की।
समिति के सदस्यों ने प्रभावित व्यक्तियों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की।
Leave a Reply