काजा में पांच दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, ये रहे विजेता … 

काजा , 8 जुलाई : पांच दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा में हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक रवि ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल भावना विकसित होती है। इसके साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि आज स्पीति के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईस हॉकी में अपना लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गाथा लिख रही है। प्रदेश में ओपीएस को बहाल करने का वायदा जो किया था, उसे पूरा किया गया है। इसके साथ ही दस गांरटियों को भी लागू करने की दिशा में प्रदेश सरकार तीव्र गति से कार्य कर रही है। महिलाओं को पेंशन देने के लिए सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है।उन्होंने कहा कि स्पीति के क्वांग क्षेत्र में लिफ्ट लगाई जाएगी। ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। स्पीति में विकास कार्य में अब तीव्रता आ रही है। स्पीति में पर्यटकों के लिए आधारभूत सुविधाएं और विंटर खेलों को बढ़ावा देने के दिशा में कार्य हो रहा है।

इन्हें किया गया सम्मानित

खो-खो प्रतियोगिता की ब्यॉज श्रेणी में विजेता रावमापा सगनम और उपविजेता रावमापा ताबो रहा। गर्ल्स श्रेणी में रावमापा सगनम विजेता और रावमापा ताबो उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता की ब्यॉज श्रेणी में रावमापा संगनम और उपविजेता ताबो रहा। गर्ल्ज़ श्रेणी में रावमापा माने विजेता और रावमापा गुलिंग उप विजेता रहा।  वॉलीबॉल प्रतियोगिता की ब्यॉज श्रेणी में रावमापा सगनम विजेता और रावमापा रंगरिक उपविजेता रहा। गर्ल्स श्रेणी में रावमापा काजा विजेता और रावमापा लोसर उपविजेता रही। 

बैडमिंटन प्रतियोगिता की ब्यॉज श्रेणी में रावमापा काजा और उपविजेता रावमापा सगनम रहा। गर्ल्ज श्रेणी में रावमापा काजा विजेता और रावमापा माने उप विजेता रहा। टेबल टेनिस प्रतियोगिता की गर्ल्स श्रेणी में रावमापा सगनम विजेता और रावमापा हंसा उप विजेता रहा। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रावमापा सगनम विजेता और रावमापा रंगरिक उपविजेता रहा। बेस्ट एथलीट ब्यॉज श्रेणी  में रावमापा सगनम के छेटुप दोरजे रहे। गर्ल्स श्रेणी में बेस्ट एथलीट रावमापा रंगरिक की रिगजिन डोल्मा रही। इसके साथ ही ओवरऑल बेस्ट स्कूल के खिताब से रावमापा सगनम को सम्मानित किया गया। वहीं, ओवरऑल बेस्ट अनुशासित स्कूल के तौर रावमापा लोसर को सम्मानित किया गया। 

चैस प्रतियोगिता की ब्यॉज श्रेणी में रावमापा माने और उपविजेता रावमापा सगनम रहा। गर्ल्स श्रेणी में रावमापा माने विजेता और उपविजेता हंसा रहा। 100 मीटर की दौड़ में ब्यॉज श्रेणी में रावमापा सगनम के छटुप दोरजे ने पहला, रावमापा सगनम के कुंजग अंगदुई ने दूसरा और लोडल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रावमापा सगनम के छेटुप दोरजे ने पहला, कुंजग अंगर्दु ने दूसरा और तीसरा स्थान रावमापा लोसर के तेंजिन ने हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में पहला पदमा नामडोल, दूसरा नामज्ञाल, तीसरा स्था खुचोंक नामज्ञाल ने प्राप्त किया। 800 मीटर प्रतियोगिता में पदमा तेंजिन ने पहला, दूसरा स्थान फुचोंग बॉगचुक और तीसरा छेरिंग फुचोक ने स्थान हासिल किया।

1500 मीटर दौड़ की ब्यॉज श्रेणी रावमापा सगनम के पदमा तेजिंन ने पहला, रावमापा सगनम के नामज्ञयाल गुरमेल ने दूसरा और तीसरा स्थान रावमापा लोसर के तेंजिन गोन्मा ने स्थान हासिल किया। भाला फैंक प्रतियोगिता में रावमापा सगनम पदमा नामडोल ने पहला, रावमापा सगनम के छेटुप दोरजे ने दूसरा और रावमापा माने तेंजिन ने तीसरा स्थान हासिल किया। शॉटपुट प्रतियोगिता रावमापा सगनम के छटुप दोरजे ने प्रथम, रावमापा सगनम के दारेजे ज्ञालसन ने दूसरा और रावमापा गुलिंग सोनम तोबगे ने तीसरा स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो में रावमापा सगनम के नामज्ञाल ने पहला, रावमापा सगनम की छेटुप दोरजे ने दूसरा और रावमापा ताबो के छेरिंग फुचोग ने तीसरा स्थान  हासिल किया।

वहीं, 100 मीटर की दौड़ में लड़कियों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर रावमापा रंगरीक की छात्रा रिंगजिन डोल्मा ने प्रथम, रावमापा संगनम की छात्रा पदमा छोमो ने दूसरा और रावमापा माने की तेजिंन छोजोंम ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर की दौड़ में लड़कियों की श्रेणी में रावमापा रंगरीक की रिगजिन डोल्मा ने प्रथम, रावमापा काजा की तेंजिन छोडने ने दूसरा और रावमापा सगनम की पदमा छोमो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में रावमापा सगनम की छेरिंग यांगजोम ने पहला, रावमापा काजा की सोनम पालकित ने दूसरा और रावमापा माने की पदमा लावो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में लड़कियों की श्रेणी में पहला स्थान रावमापा काजा की केसंग, दूसरा स्थान रावमापा सगनम की छेरिंग बुटिथ और रावमापा काजा की तेंजिन छोडन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

1500 मीटर की दौड़ में रावमापा ताबो की तेंजिन नोरजम ने पहला, रावमापा गुलिंग की तेंजिन डोल्मा ने दूसरा और रावमापा तेंजिन बुटिथ ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाला फैंक प्रतियोगिता में रावमापा लोसर की तेंजिन लाकित ने पहला, रावमापा सगनम की पदमा  छोमो ने दूसरा, औश्र रावमापा काजा की तेंजिन छोडने  ने तीसरा स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रावमापा माने की हेमानिते, दूसरा स्थान रावमापा रंगरिक की रिगजिन डोलमा ने और तीसरा स्थान रावमापा ताबो की नोरजम ने हासिल किया। शॉट पुट प्रतियोगिता में पहला स्थान रावमापा रंगरिक की रिगजिन डोलमा, दूसरा स्थान राव मापा काजा की तेंजिन छोडन व तीसरा स्थान रावमापा सगनम की दोरजे छोडन ने हासिल किया। 

सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता की समूहगान श्रेणी में रावमापा सगनम ने पहला और रावमापा लोसर ने दूसरा स्थान हासिल किया। एकल गान प्रतियोगिता में रावमापा हंसा ने पहला स्थान और रावमापा गुलिंग ने दूसरा स्थान हासिल किया। नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय हाई स्कूल हिक्किम ने पहला और राजकीय हाई स्कूल हल ने दूसरा स्थान हासिल किया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला  खुरिक ने नृत्य प्रतियोगिता में पहला और चिचोंग ने दूसरा स्थान हासिल किया। 

हाई सेक्शन में समूह गान प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल हल ने पहला स्थान और राजकीय हाई स्कूल हिक्किम ने दूसरा स्थान हासिल किया। मिडिल सेक्शन में राजकीय माध्यमिक पाठशाला खुरिक ने पहला स्थान और रामापा चिंचोग ने दूसरा स्थान हासिल किया। एकल गान प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल लालुंग ने पहला और हिक्किम ने दूसरा स्थान हासिल किया। मिडिल सेक्शन की एक लगान की प्रतियोगिता में पहला स्थान रामापा हुरलिंग ने पहला और क्याटो ने दूसरा स्थान हासिल किया। 

विधायक रवि ठाकुर ने  खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में स्कूलों को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को साउंड सिस्टम मुहैया करवाने का आशवासन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन टीएसी सदस्य छेवांग, सन्नी, वीर भगत केसंग रपचिक, कांग्रेस ब्लॉक कमेटी  अध्यक्ष राम सिंह  सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *